Posts

readlifeconcept.blogspot.com

      " तू बस चलता चल" सफर का हाथ पकड़ता चल  मंजिल का चेहरा दोहराता चल हर कदम पर रख पूरा बल "तू बस चलता चल" मुसीबतें सब बन जाएंगी सरल रफ्तार में ना पड़े खलल 'आकर्षण' का कर कत्ल "तू बस चलता चल" माना कई बार होगा विफल मगर एक बार जरूर मिलेगा हल 'आदर्शों' को कर अमल "तू बस चलता चल" आलोचनाओं का गला मसल खुद में बन जा तू 'अचल' खिल जैसे कीचड़ में 'कमल' "तू बस चलता चल"